झारखंड के नए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शपथ लेने के तुरंत बाद ही कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालते ही सोरेन ने ताबड़तोड़ कोई बड़े फैसले ले लिए। इसमें DGP समेत आईएएस-आईपीएस का ट्रांसफर भी रहा। मुख्यमंत्री बनते ही हेमंत सोरेन ने डीजीपी, रांची डीसी और देवघर एसपी को बदल दिया है। अनुराग गुप्ता को फिर से डीजीपी का प्रभार दिया है। वहीं मंजूनाथ भजंत्री को रांची डीसी और अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर का एसपी बनाया गया है। चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इन्हें हटाया गया था।
ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) अविनाश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। पूर्व की तरह उनके पास विकास आयुक्त, झारखंड ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के एमडी और स्थानिक आयुक्त झारखंड भवन नई दिल्ली का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा।