अन्य खबरेंरेलवे स्टेशन के पास मिले 10 रॉकेट लॉन्चर बम, एंटी-सैबोटेज टीम ने...

रेलवे स्टेशन के पास मिले 10 रॉकेट लॉन्चर बम, एंटी-सैबोटेज टीम ने किए निष्क्रिय…

चंडीगढ़,

गुरदासपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को खुदाई के दौरान 10 रॉकेट लॉन्चर बम बरामद हुए. सूचना मिलते ही थाना सिटी गुरदासपुर के डीएसपी मोहन सिंह और जीआरपी के डीएसपी बिक्रमजीत सिंह मौके पर पहुंचे. इसके बाद अमृतसर से बम निरोधक टीम को बुलाया गया. टीम ने रेलवे पुलिस की मदद से इन बमों को निष्क्रिय कर दिया.

बम खराब स्थिति में थे, और पूरी तरह मिट्टी में दबे हुए थे, जिससे प्रतीत होता है कि ये काफी पुराने हैं. रेलवे के आधुनिकीकरण का कार्य चल रहा था, जिसके तहत गुरदासपुर की पंछी कॉलोनी स्थित रेलवे भूमि पर खुदाई के दौरान ये बम पाए गए. बमों के मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई.

बीएसएफ के पुराने कैम्प से जुड़े हो सकते हैं बम

गौरतलब है कि इस स्थान पर पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों द्वारा कैंप लगाए गए थे. प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि ये बम बीएसएफ की पुरानी यूनिट्स के हो सकते हैं. फिलहाल, पुलिस की टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील मामला

पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है, जहां अक्सर देश-विरोधी तत्व भारत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते रहते हैं. चाहे तस्करी के जरिए हथियारों की आपूर्ति हो या नशीले पदार्थों का प्रसार, इन घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता को बढ़ा दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

चंडीगढ़, गुरदासपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को खुदाई के दौरान 10 रॉकेट लॉन्चर बम बरामद हुए. सूचना मिलते ही थाना सिटी गुरदासपुर के डीएसपी मोहन सिंह और जीआरपी के डीएसपी बिक्रमजीत सिंह मौके पर पहुंचे. इसके बाद अमृतसर से बम निरोधक टीम को बुलाया गया. टीम ने रेलवे पुलिस की मदद से इन बमों को निष्क्रिय कर दिया. बम खराब स्थिति में थे, और पूरी तरह मिट्टी में दबे हुए थे, जिससे प्रतीत होता है कि ये काफी पुराने हैं. रेलवे के आधुनिकीकरण का कार्य चल रहा था, जिसके तहत गुरदासपुर की पंछी कॉलोनी स्थित रेलवे भूमि पर खुदाई के दौरान ये बम पाए गए. बमों के मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई.

बीएसएफ के पुराने कैम्प से जुड़े हो सकते हैं बम

गौरतलब है कि इस स्थान पर पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों द्वारा कैंप लगाए गए थे. प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि ये बम बीएसएफ की पुरानी यूनिट्स के हो सकते हैं. फिलहाल, पुलिस की टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील मामला

पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है, जहां अक्सर देश-विरोधी तत्व भारत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते रहते हैं. चाहे तस्करी के जरिए हथियारों की आपूर्ति हो या नशीले पदार्थों का प्रसार, इन घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता को बढ़ा दिया है.
error: Content is protected !!