महाराष्ट्र चुनाव में करारी हार के बाद उद्धव ठाकरे सदमें में है। उद्धव ठाकरे कभी भी रात के अंधेरे में देश छोड़कर भाग सकते हैं। ये दावा शिवसेनाएकनाथ शिंदे गुट के नेता रामदास कदम ने किया है। रामदास कदम ने उद्धव ठाकरे पर बाल ठाकरे के विचारों से धोखा करने का आरोप लगाया। वहीं कदम ने विपक्ष के ईवीएम धांधली के आरोपों को भी खारिज किया। दरअसल उद्धव सेना के आगामी चुनाव अकेले लड़ने की अटकलों पर भी एकनाथ शिंदे के नेता ने प्रतिक्रिया दी है।
रामदास कदम ने शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है। कदम का कहना है कि वह दिन दूर नहीं जब उद्धव ठाकरे रात के अंधेरे में अपने परिवार के साथ देश छोड़ कर भी भाग जाएंगे।
वहीं, रामदास कदम ने महाराष्ट्र चुनाव में ईवीएम के जरिए बेईमानी के आरोप पर भी विपक्ष को घेरा। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी जब भी हारता है तो ईवीएम पर इल्जाम लगा देता है। ईवीएम पर आरोप लगा कर एमवीए महाराष्ट्र की जनता को भटकाना चाहता है।
उद्धव ठाकरे के एमवीए छोड़ने के कयासों पर रामदास कदम ने कहा कि एक दिन ऐसा भी आएगा जब वह रात दो बजे अपने परिवार को लेकर देश छोड़ कर भाग जाएंगे। रामदास कदम ने उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाया कि उन्होंने शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की विचारधारा का अपमान किया है।
केवल 20 सीटें बचा सकी उद्धव सेना
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने 132 सीटों पर प्रचंड जीत पाई है। वहीं, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 57 सीट और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि विपक्षी दल एमवीए को बुरी तरह से मुंह की खानी पड़ी है। शिवसेना यूबीटी ने 20 सीटें, कांग्रेस ने 16 और एनसीपी एसपी ने केवल 10 सीटें जीती है।