महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम आए हुए 6 दिन हो गए हैं लेकिन Maharashtra CM पर सस्पेंस अब भी बरकरार है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के घर गुरुवार को देर रात 3 घंटे तक मैराथन बैठक हुई। इस बैठक में भी महाराष्ट्र सीएम कौन होगा? इसे लेकर अंतिम निर्णय नहीं हो पाया। हालांकि, यह लगभग तय हो गया है कि एकनाथ शिंदे दोबारा सीएम नहीं बनने वाले। इस दौरान मीटिंग में मंत्रिमंडल बंटवारे को लेकर भी चर्चा हुई है। अमित शाह से महायुति के नेता कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और दोनों पूर्व डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने मुलाकात की। इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष नड्डा भी मौजूद थे। साथ ही एनसीपी सांसद सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद रहे।
बैठक के बाद अजित पवार और फडणवीस मुंबई रवाना हो गए, जबकि शिंदे अपने बेटे श्रीकांत के घर पहुंचे और सांसदों के साथ बैठक की। देर रात वे भी मुंबई लौट गए।
बैठक के संबंध में कुछ अंदरूनी जानकारी भी सामने आई है। बैठक में कुछ महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो पर भी चर्चा हुई। गृह मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, राजस्व मंत्रालय और कार्मिक बीजेपी के पास रहेगा। शिवसेना के पास शहरी विकास मंत्रालय और पीडब्ल्यूडी जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय जाएंगे। एनसीपी को कृषि, सिंचाई, खाद्य आपूर्ति और मेडिकल और टेक्निकल एजुकेशन मंत्रालय दिया जा सकता है।
मुंबई की बैठक में होगा सीएम के नाम का फैसला
भाजपा के दो ऑब्जर्वर भी 1 दिसंबर को मुंबई जाएंगे। वे विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे और CM के नाम का ऐलान करेंगे। हालांकि, BJP मराठा नेताओं पर भी विचार कर रही है।
एकनाथ शिंदे की डिमांड ने बीजेपी को परेशानी में डाला
हालांकि, यह लगभग तय हो गया है कि एकनाथ शिंदे दोबारा सीएम नहीं बनने वाले। इसकी जगह अब एकनाथ शिंदे ने बीजेपी आलाकमान से बड़ी डिमांड की है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर एकनाथ शिंदे ने शिवसेना का पक्ष रखा और विधान परिषद के अध्यक्ष पद की मांग के साथ 12 मंत्री पद की मांग की। बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे ने गृह मंत्रालय, शहरी विकास समेत कई अहम विभागों की डिमांड रखी है। वहीं, शिंदे ने अमित शाह से अनुरोध किया है कि वह पालक मंत्री की जिम्मेदारी का आवंटन करते समय शिवसेना का उचित सम्मान बनाए रखें।
महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी ने जीती हैं 132 सीटें
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए शुक्रवार को सातवां दिन है। 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित किया गया, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर फैसला नहीं लिया जा सका है। सत्तारूढ़ बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने अभी तक मुख्यमंत्री के लिए अपना नाम तय नहीं किया है। 280 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि उसके सहयोगी दलों में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी क्रमशः 57 और 41 सीटें जीती हैं।