छत्तीसगढअकलतराआधी रात गश्त पर निकले SSP रायपुर संतोष सिंह: पुलिस थानों का...

आधी रात गश्त पर निकले SSP रायपुर संतोष सिंह: पुलिस थानों का किया औचक निरीक्षण, VIP रोड के कई होटल मैनेजरों के खिलाफ की गई कार्रवाई

रायपुर,

रायपुर के एसएसपी संतोष सिंह देर रात गश्त पर निकले। इस दौरान उन्होंने शहर के कई थानों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने नाइट पेट्रोलिंग, पंडरी बस स्टैंड और अन्य चेक प्वाइंट का भी जायजा लिया। इसके पूर्व उनके निर्देश पर वीआईपी रोड पर एक विशेष एसपी क्रैक टीम द्वारा निर्धारित समय से ज्यादा देर तक खुले बार और रेस्टोरेंट्स की जांच की गई।

एसएसपी के निर्देश पर, वीआईपी रोड पर विशेष एसपी क्रैक टीम ने निर्धारित समय से ज्यादा देर तक खुले रहने वाले बार और रेस्टोरेंट्स की जांच की। जांच के दौरान, फ्लोरेंस, शीतल जूक, देशी ठाट, एफटीबी, और स्काई लाउंज जैसे होटल और रेस्टोरेंट्स अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए गए। इन प्रतिष्ठानों के मैनेजर और अन्य कर्मचारियों को थाने लाकर आबकारी एक्ट और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

गौरतलब है कि कार्रवाई के दौरान सीएसपी सिविल लाइन अजय कुमार, आईपीएस पुलिस बल के साथ देर रात तक चेकिंग करवाते रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

रायपुर, रायपुर के एसएसपी संतोष सिंह देर रात गश्त पर निकले। इस दौरान उन्होंने शहर के कई थानों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने नाइट पेट्रोलिंग, पंडरी बस स्टैंड और अन्य चेक प्वाइंट का भी जायजा लिया। इसके पूर्व उनके निर्देश पर वीआईपी रोड पर एक विशेष एसपी क्रैक टीम द्वारा निर्धारित समय से ज्यादा देर तक खुले बार और रेस्टोरेंट्स की जांच की गई। एसएसपी के निर्देश पर, वीआईपी रोड पर विशेष एसपी क्रैक टीम ने निर्धारित समय से ज्यादा देर तक खुले रहने वाले बार और रेस्टोरेंट्स की जांच की। जांच के दौरान, फ्लोरेंस, शीतल जूक, देशी ठाट, एफटीबी, और स्काई लाउंज जैसे होटल और रेस्टोरेंट्स अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए गए। इन प्रतिष्ठानों के मैनेजर और अन्य कर्मचारियों को थाने लाकर आबकारी एक्ट और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि कार्रवाई के दौरान सीएसपी सिविल लाइन अजय कुमार, आईपीएस पुलिस बल के साथ देर रात तक चेकिंग करवाते रहे।  
error: Content is protected !!