महाराष्ट्र के सियासी रण में कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी हुई है. ऐसे में चंद घंटों बाद जनता का फैसला सामने आ जाएगा. प्रदेश के 15 सीटों हॉट सीटों पर सभी की निगाहें टिकी हुई है. प्रदेश की सबसे हॉट सीटों में से एक अणुशक्ति नगर सीट पर नवाब मलिक की बेटी एनसीपी (अजित गुट) की सना मलिक ने एनसीपी (शरद गुट) के फहाद अहमद को 3378 वोटों से मात दे दी है. वहीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने पति फहाद अमहद की हार को लेकर ईवीएम को लेकर सवाल उठाएं हैं.
स्वरा भास्कर ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए पूछा कि पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99 फीसदी कैसे चार्ज हो सकती है? इलेक्शन कमीशन जवाब दे. अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99 फीसदी चार्ज मशीनें खुलीं, उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आखिर कैसे?
2019 के चुनावों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के खाते में मुंबई की सिर्फ एक यही सीट आई थी. पार्टी के चुनाव चिन्ह घड़ी पर नवाब मलिक विजयी हुए थे. इसके बाद वह पार्टी के इकलौते मुस्लिम विधायक बने थे. यही वजह थी कि राज्य में जब उद्धव ठाकरे महाविकास आघाड़ी सरकार के मुख्यमंत्री बने तो नवाब मलिक को इसका लाभ मिला था. उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. मलिक 2019 के चुनाव में 12,751 वोटों से विजयी हुए थे. उन्हें शिवसेना के कैंडिडेंट तुकाराम काते ने कड़ी टक्कर दी थी। मनसे के कैंडिडेट 5,879 वोट मिले थे.