छत्तीसगढअकलतरामतगणना शुरू होते ही मंत्री श्याम बिहारी का बड़ा दावा, कहा- मतदान...

मतगणना शुरू होते ही मंत्री श्याम बिहारी का बड़ा दावा, कहा- मतदान होते ही हम जीत सुनिश्चित मानकर चल रहे

रायपुर,

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के प्रारंभिक रुझान आने से पहले ही भाजपा और कांग्रेस नेताओं अपनी-अपनी प्रत्याशी की जीत का दावा कर रहे हैं. बीजेपी उप चुनाव प्रभारी श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि मतदान होते ही हमारी जीत सुनिश्चित हो गई थी. डबल इंजन की सरकार है लागों ने डबल सरकार को चुना है.

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से भी आकाश शर्मा की जीत का दावा किया जा रहा है. नेताओं का कहना है कि प्रचार के दौरान लोगों का कांग्रेस के प्रति खासा समर्थन देखने को मिला. यह समर्थन निश्चित तौर पर वोट में तब्दील होगा, और आकाश शर्मा जीत हासिल कर नया इतिहास रचेंगे.

वहीं दूसरी ओर भाजपा ने रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की मतगणना की पूर्व संध्या पर विधानसभा कार्यालय “तत्पर” में भाजपा के मतगणना अभिकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचें और प्रत्येक वोट पर ध्यान रखने की भी बात कही गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

रायपुर, रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के प्रारंभिक रुझान आने से पहले ही भाजपा और कांग्रेस नेताओं अपनी-अपनी प्रत्याशी की जीत का दावा कर रहे हैं. बीजेपी उप चुनाव प्रभारी श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि मतदान होते ही हमारी जीत सुनिश्चित हो गई थी. डबल इंजन की सरकार है लागों ने डबल सरकार को चुना है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से भी आकाश शर्मा की जीत का दावा किया जा रहा है. नेताओं का कहना है कि प्रचार के दौरान लोगों का कांग्रेस के प्रति खासा समर्थन देखने को मिला. यह समर्थन निश्चित तौर पर वोट में तब्दील होगा, और आकाश शर्मा जीत हासिल कर नया इतिहास रचेंगे. वहीं दूसरी ओर भाजपा ने रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की मतगणना की पूर्व संध्या पर विधानसभा कार्यालय “तत्पर” में भाजपा के मतगणना अभिकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचें और प्रत्येक वोट पर ध्यान रखने की भी बात कही गई.
error: Content is protected !!