वायनाड में 13 नवंबर को हुए उपचुनाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, जो चुनावी राजनीति में पदार्पण कर रहे हैं, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के वरिष्ठ नेता सत्यन मोकेरी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नवी हरिदास का मुकाबला करेंगे. आज नतीजे घोषित किए जाएंगे. अधिकारियों ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई थी और डाक मतपत्रों की पहली गिनती की जाएगी. वाड्रा के भाई राहुल गांधी ने इस्तीफा देने के बाद वायनाड सीट खाली हो गई थी. राहुल गांधी ने इस साल की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनाव में वायनाड के अलावा उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से भी जीत हासिल की थी, वायनाड में 65 % लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
कांग्रेस की प्रियंका गांधी वायनाड लोकसभा उपचुनाव में आगे चल रही हैं, जहां राहुल गांधी आम चुनावों में जीते थे, लेकिन उनके जाने के बाद सीट खाली हुई और उपचुनाव हुआ.
केरल में वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में प्रियंका के भाई राहुल गांधी, जो कांग्रेस के उम्मीदवार थे, लगभग 65 प्रतिशत मतदान हुआ, जो अप्रैल में हुए लोकसभा चुनाव से कम था. उस समय क्षेत्र में 74 % लोगों ने मतदान किया था, जबकि राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में पहली बार वायनाड से चुनाव लड़ा था, तब वहां 80 % से अधिक मतदान हुआ था.