छत्तीसगढशासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर बना डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैंपियन

शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर बना डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैंपियन

सत्र 2021-22 के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद भारत सरकार ने की घोषणा

बिलासपुर। शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर को भारत सरकार, शिक्षा विभाग के हैदराबाद स्थित संस्थान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद द्वारा सत्र 2021-22 हेतु डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैंपियन घोषित किया गया है। दिसंबर 2021में महाविद्यालय प्रशासन ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, हैदराबाद को चैंपियनशीप हेतु आनलाइन माध्यम से सारी जानकारियां उपलब्ध कराई थीं।

20जनवरी, गुरुवार 2022 को हैदराबाद से संस्थान के प्रतिनिधि नरेन्द्र ने महाविद्यालय में उपस्थित होकर स्वच्छ परिसर, और पर्यावरण संरक्षण हेतु किए गए अन्य कार्यों का भौतिक सत्यापन किया, तत्पश्चात बिलासपुर जिले के लिए शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर को डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैंपियन घोषित किया गया।

महाविद्यालय को यह चैंपियनशिप महाविद्यालय प्रशासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर परिसर को स्वच्छ और हरित रखना, समस्त प्रकार के वेस्ट का मैनेजमेंट करना, प्लास्टिक बैग, पालीथीन, रैपर के लिए उचित संग्रहण करना,अनावश्यक बिजली के व्यय को बचाना।

वर्षा जल का संरक्षण रैनवाटर हार्वेस्टिंग द्वारा करना, पेयजल का उचित प्रबंध करना एवं सभी प्रसाधनों को बहुत व्यवस्थित एवं स्वच्छ रखते हुए छात्र छात्राओं को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के कारण प्राप्त हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

सत्र 2021-22 के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद भारत सरकार ने की घोषणा बिलासपुर। शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर को भारत सरकार, शिक्षा विभाग के हैदराबाद स्थित संस्थान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद द्वारा सत्र 2021-22 हेतु डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैंपियन घोषित किया गया है। दिसंबर 2021में महाविद्यालय प्रशासन ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, हैदराबाद को चैंपियनशीप हेतु आनलाइन माध्यम से सारी जानकारियां उपलब्ध कराई थीं। 20जनवरी, गुरुवार 2022 को हैदराबाद से संस्थान के प्रतिनिधि नरेन्द्र ने महाविद्यालय में उपस्थित होकर स्वच्छ परिसर, और पर्यावरण संरक्षण हेतु किए गए अन्य कार्यों का भौतिक सत्यापन किया, तत्पश्चात बिलासपुर जिले के लिए शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर को डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैंपियन घोषित किया गया। महाविद्यालय को यह चैंपियनशिप महाविद्यालय प्रशासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर परिसर को स्वच्छ और हरित रखना, समस्त प्रकार के वेस्ट का मैनेजमेंट करना, प्लास्टिक बैग, पालीथीन, रैपर के लिए उचित संग्रहण करना,अनावश्यक बिजली के व्यय को बचाना। वर्षा जल का संरक्षण रैनवाटर हार्वेस्टिंग द्वारा करना, पेयजल का उचित प्रबंध करना एवं सभी प्रसाधनों को बहुत व्यवस्थित एवं स्वच्छ रखते हुए छात्र छात्राओं को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के कारण प्राप्त हुई है।
error: Content is protected !!