जांजगीर चांपा। चांपा थाना क्षेत्र में कार्रवाई नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद है। सिवनी में फिर से चोरी की घटना को अंजाम दिया है। ज्ञात हो कि पिछले एक माह में क्षेत्र में दर्जन भर चोरी की वारदात हो चुकी है। लोगों का कहना है कि यहां वारदातें बढ़ रही हैं। पुलिस रात को गश्त के नाम पर खानापूर्ति कर रही है। पुलिस की सक्रियता बढ़ती है तो आए दिन गांव में वारदातों को अंजाम दे रहे, चोरों को आसानी से पकड़ा जा सकता है। सोमवार व मंगलवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने थाना क्षेत्र के सिवनी-सक्ती मुख्य मार्ग के सब स्टेशन के पास स्थित पान दुकान की टीन शेड को उखाड़ कर अंदर घुसे और पान दुकान में रखे समान की चोरी कर फरार हो गए। सामान व नगदी सहित लगभग 8 हजार रुपए की चोरी हुई है। संतोष राठौर ने बताया कि हर रोज कि भांति रात 9 बजे में दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। सूचना मिली कि दुकान में चोरी हो गई है। सूचना मिलते ही दुकान पहुंचा तो देखा कि बगल से लगा हुआ दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। टीन शेड को उखाड़कर अंदर घुसकर सामान के साथ नगदी भी चोरों ने पार कर दिया। उनका कहना है कि शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है तो शिकायत करने का कोई मतलब ही नहीं है। इसके पहले भी गांव में कई चोरियां हुई है, लेकिन किसी भी मामले को सुलझाने में पुलिस को सफलता नहीं मिली है।