(वासु सोनी) चांपा। जिले के एक सेजेस स्कूल में छात्र को तमाचा जड़ने का मामला सामने आया है हालांकि मामले में सेजेस प्रबंधन समिति द्वारा आपसी समझाइश के बाद मामले को शांत करा दिया गया।
आपको बता दें कि 8 दिसंबर को चांपा के स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य निखिल मसीह द्वारा 8वी क्लास के बच्चे लकी शर्मा 13 को परिजनों की शिकायत और अनुशासनपूर्वक कपड़े पहनने को लेकर स्कूल में सभी बच्चों के सामने थप्पड़ मार दिया गया। सभी बच्चों के सामने थप्पड़ खाने का गुस्सा लिए बच्चे ने अपने अभिभावक को जानकारी दी। तब परिजन स्कूल पहुंच प्राचार्य से भिड़ गए। मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। यह सब देख स्कूल की महिला शिक्षिका द्वारा डायल 112 को कॉल किया गया। डायल 112 स्कूल तो पहुंची तब तक सेजेस स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य द्वारा दोनो का आपसी समझौता कराया गया।
क्या कहते है परिजन
इस बारे में जब बच्चे के परिजन विनोद शर्मा (चाचा) से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया की उनका भतीजा और बेटा सेजेस में पढ़ते है वो पढ़ाई में अच्छे है लेकिन बच्चे बदमाशी भी करते है तो क्या प्राचार्य द्वारा उन्हें अनुशासन में रहना सिखाने के बजाय थप्पड़ मार दिया जाएगा। बच्चो को समझाना चाहिए। लकी शर्मा के परिजन अन्य अभिभावक के साथ स्कूल पहुंच प्राचार्य से भिड़ गए। गुस्से में परिजनों द्वारा स्कूल के प्राचार्य से हाथापाई की स्थिति भी बन गई।
क्या कहा प्राचार्य ने…
सेजेस के प्राचार्य निखिल मसीह से जब इस मामले में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया छात्र लकी शर्मा की आए दिन शिकायत मिलती रहती थी, वो हमें अनुशासनहीनता में रहता था, कपड़ो को अंदर करके पहनने के बजाय बाहर रखकर स्कूल में घूमता था, अन्य बच्चो से अनुचित व्यवहार करता था। कई बार परिजनों ने भी मुझसे शिकायत की थी। जिसके कारण गुस्से से मुझे तीन चार थप्पड़ लगाना पड़ा। अगर ऐसा करना गलत है तो मैं दोबारा ऐसा नहीं करूंगा। लेकिन स्कूल अनुशासन से चलता है।
फिलहाल मामले में स्कूल प्रबंधन समिति के द्वारा आपसी समझाइश देकर मामले को शांत कराया गया। बच्चे ने स्कूल में सभी के सामने माफी मांगी , वही प्राचार्य की ओर से प्रबंधन के सदस्य ने माफी मांगी।