छत्तीसगढसंकुल केंद्र सोंठी में सरल कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण का...

संकुल केंद्र सोंठी में सरल कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ

चांपा – विकासखंड बम्हनीडीह के संकुल केंद्र सोंठी में सरल कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ गुरुवार को संकुल प्राचार्य महेंद्र सिंह कंवर मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक पवन जैन सीएसी खेतरपाल सिंह राज की उपस्थिति में हुआ । प्रशिक्षण में संकुल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया । प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हए संकुल प्राचार्य महेंद्र सिंह ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सभी बच्चे समझ के साथ कहानी पढ़ सकें व गणित में भाग तक के संक्रिया को हल कर सकें ।उन्होंने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण लेकर शालाओ में शत शत प्रतिशत क्रियान्वयन करने की बात कही। प्रधान पाठक पवन जैन ने कहा कि तीसरी से पांचवी तक अध्यापन कराने वाले शिक्षको को सरल कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है । ताकि बच्चों में बुनियादी दक्षता का विकास किया जा सके । सीएसी खेतरपाल सिंह ने प्रशिक्षण दिया और बताया कि इस कार्यक्रम के तहत कक्षा 3 से 5 तक अध्ययन करने वाले बच्चों का बेसलाइन मिडलाइन और एंडलाइन टेस्ट किया जाना है । कक्षा संचालन और कहानी स्तर तक बच्चों को ले जाने के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों को अवगत कराया गया ।गणित विषय मे कमाल की गतिविधियों से बच्चों की आधारभूत दक्षता भाग स्तर तक ले जाने के लिए बनाया गया है । उन्होंने कक्षा 3 और 5 के बच्चों को गतिविधियों के माध्यम से भाषा और गणित में दक्ष किये जाने विस्तार से समझाया । प्रशिक्षण में संकुल के शिक्षक नंदलाल यादव , राजेश कश्यप , मंजूलता जायसवाल , शशि सोनी , ललित खूंटे सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

चांपा - विकासखंड बम्हनीडीह के संकुल केंद्र सोंठी में सरल कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ गुरुवार को संकुल प्राचार्य महेंद्र सिंह कंवर मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक पवन जैन सीएसी खेतरपाल सिंह राज की उपस्थिति में हुआ । प्रशिक्षण में संकुल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया । प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हए संकुल प्राचार्य महेंद्र सिंह ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सभी बच्चे समझ के साथ कहानी पढ़ सकें व गणित में भाग तक के संक्रिया को हल कर सकें ।उन्होंने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण लेकर शालाओ में शत शत प्रतिशत क्रियान्वयन करने की बात कही। प्रधान पाठक पवन जैन ने कहा कि तीसरी से पांचवी तक अध्यापन कराने वाले शिक्षको को सरल कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है । ताकि बच्चों में बुनियादी दक्षता का विकास किया जा सके । सीएसी खेतरपाल सिंह ने प्रशिक्षण दिया और बताया कि इस कार्यक्रम के तहत कक्षा 3 से 5 तक अध्ययन करने वाले बच्चों का बेसलाइन मिडलाइन और एंडलाइन टेस्ट किया जाना है । कक्षा संचालन और कहानी स्तर तक बच्चों को ले जाने के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों को अवगत कराया गया ।गणित विषय मे कमाल की गतिविधियों से बच्चों की आधारभूत दक्षता भाग स्तर तक ले जाने के लिए बनाया गया है । उन्होंने कक्षा 3 और 5 के बच्चों को गतिविधियों के माध्यम से भाषा और गणित में दक्ष किये जाने विस्तार से समझाया । प्रशिक्षण में संकुल के शिक्षक नंदलाल यादव , राजेश कश्यप , मंजूलता जायसवाल , शशि सोनी , ललित खूंटे सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।
error: Content is protected !!